Sawan Mein Lag Gayi Aag Song लिरिक्स इन हिंदी–Mika, Neha & Badshah,Latest Punjabi wedding Songs 2020,Geet Mp3
Song Credits:
Song: Sawan Mein Lag Gayi Aag
Singer - Mika Singh, Neha Kakkar & Badshah
Music Recreated By - Payal Dev
Lyrics - Mohsin Shaikh & Payal Dev
Rap Lyrics - Badshah
Music Production Mix & Master - Aditya Dev
Original Composer & Lyrics - Mika Singh
Film – Ginny Weds Sunny

Sawan Mein Lag Gayi Aag Song Lyrics In Hindi
दूध उबालोगे..
दूध उबालोगे तो झाग लगेगी
और जो सावन में
ऐसे नाचोगी तो आग लगेगी
आग लगेगी
आग लगेगी
हाय पटाका मैं
बम का धमाका मैं
नज़रें करारी मेरी
दिल पे डालूं डाका मैं
सौ आगे दो सौ पीछे
छूप छूप के फोटो खिचे
देखूं जो मैं पलट
इनपे बिजली गिर जाए रे
सोशल मीडिया पे चर्चे बड़े हैं
बच्चे क्या बुड्ढे मेरे पीछे पड़े हैं
सावन में लग गयी आग
के दिल मेरा हाय
सावन में लग गयी आग
के दिल मेरा हाय
हो सुन ऐ हसीना
पागल दीवानी
सुन ऐ हसीना
पागल दीवानी
आजा ना सोया सारी रात
के दिल मेरा हाय
सावन में लग गयी आग
के दिल मेरा हाय
तुझको देखा जबड़ा मेरा
फ्लोर पर जा गिरा
दिल्ली में तूने ठुमका लगाया
शेक हो गया आगरा
मुझसे जो तू मिलने आई
कॉलोनी में बात फैल गयी
लाल ड्रेस जो डाल के निकली
गुड़गाँव तक आग फैल गयी
एक भी लौंडा ना छोड़ने की
तूने कसम सी खा रखी है
लड़कों की लाइफ पे पूरी
पकड़ बना रखी है
टिकटोक पे दुनिया तूने
पीछे लगा रखी है
कसर ना छोड़ी तूने कोई
बसड मचा रखी है रानी
बसड मचा रखी है
हो
गजरा लगा के आई
केश में हाय, केश में
आशिक हैं जाने कितने
रेस में हाय रेस में
गजरा लगा के आई
केश में हाय, केश में
आशिक हैं जाने कितने
रेस में हाय रेस में
जाना है किस परदेस में हाय
देश में
तेरी जवानी जैसे चलता हीटर है
जल ना जाए कोई ये मुझको फिकर है
हो न जाये कोई
हो न जाये कोई
हो न जाये कोई गन्दी बात
दिल मेरा हाय
सावन में लग गयी आग
के दिल मेरा हाय
सुन ओ कमीने
पागल दीवाने
सुन ओ कमीने
पागल दीवाने
सोने ना दूंगी सारी
सोने ना दूंगी सारी
सोने ना दूंगी सारी रात
के दिल मेरा हाय
सावन में लग गयी आग
के दिल मेरा हाय
हो
सावन में लग गयी आग
के दिल मेरा हाय
कोई टिप्पणी नहीं: